बीएसए को अपमानित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
| चार सितंबर को बीएसए कार्यालय
पर प्रदर्शन कर दी गई थी धमकी, बीएसए के पक्ष में उतरा शिक्षक संघ का दूसरा गुट और शिक्षामित्रों का संगठनकार्यालय संवाददाता, बदायूँ
अमृत विचार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा धरना-प्रदर्शन के दौरान बीएसए से बोले गए शब्दों के खिलाफ शिक्षक संघ का दूसरा गुट बीएसए के पक्ष में उतर आया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पांडेय गुट के पदाधिकारी और शिक्षकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा षड्यंत्र के तहत धरना- 1 प्रदर्शन होने की बात कही। बीएसए जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
को अपमानित करने के मामले की
जिलाधिकारी कार्यालय पर मौजूद शिक्षक संघ के पांडेय गुट के पदाधिकारी व शिक्षक-शिक्षिकाएं।
गया धरना-प्रदर्शन षड्यंत्र के तहत
इसके बाद जिलाधिकारी आवास को बीएसए कार्यालय पर किया गया था। अनैतिक रूप से जिले उनको कार्यशैली से कोई परेशानी ब्लॉक आसफपुर के अध्यक्ष विवेक जैन, भारत सिंह, सुनील पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बताया कि दूसरे गुट की ओर चमकाने और अपमानित करने के आकस्मिक अवकाश दिलाकर शिक्षक बीएसए का विरोध कर रहे महिलाओं को सम्मान दे रही है। सुनीता, अंकिता, प्रशांत, राजवीर, के पदाधिकारी शनिवार दोपहर से पुरानी पेंशन बहाली समेत 18 लिए सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं धरना-प्रदर्शन के लिए एकत्र किया है। इसी के चलते बिना अनुमति के यहाँ महिला बीएसए को सार्वजनिक देवेश, विभोर, शशांक, मोरध्वज
बीएसए के आने के बाद से बंद हो गई उगाही, डीएम को दिया ज्ञापन
बदायूं। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने भी डीएम को ज्ञापन सौंपा। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद राठौर ने कहा कि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पर एक शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाए थे, जिसकी जांच पूरी होने तक उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जिलाध्यक्ष को निलंबित किया गया था। जिसका बदला लेने के उद्देश्य से 4 सितंबर को सुनियोजित षड्यंत्र के तहत शिक्षक-शिक्षिकाओं को भूमित करके बीएसए कार्यालय पर एकत्र किया गया। बीएसए स्वाती भारती के कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय में किसी भी काम के बदले रुपये नहीं लिए जाते हैं। शिक्षको से उगाही भी बंद हो गई है। काम के लिए किसी को भी परेशानी नहीं हो रही है। बीएसए की छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जिला महामंत्री सतीशचंद गुप्ता, सुनील कुमार फुलबानी, रामगोपाल, जोगेंद उदयवीर, जडेल सिंह अनेकपाल, राजीव कुमार, अहिवरन यादव, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।
ईमानदार छवि की अधिकारी हैं। जब से उन्होंने जिले में कार्यभार ग्रहण किया है तब से वह मुख्यमंत्री की जीरो टोलरेंस नीति के तहत तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं को से की जा सकती है। संगठन की
पर धरना-प्रदर्शन किया गया। मंच मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाओं से तालियां बजवाई गई। कहा कि अगर बीएसए को अपमानित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो करेगा। संगठन के जिला मंत्री शर्मा, संजीव शर्मा, पूजा, संगीता,
• अमृत विचार कार्य कर रही हैं। विद्यालयों में जिसकी पुष्टि उस दिन की वीडियो शिक्षक संघ का पांडेय गुट आंदोलन
पर बीएसए को अपमानित किया और धमकाया। बीएसए के साथ विभाग की छवि भी धूमिल की गई। रामबेटी ने कहा कि सरकार महिला
के शिक्षक-शिक्षिकाओं को भ्रमित नहीं है।
हुआ था। बीएसए स्वाती भारती को किया, उन पर दबाव बनाकर शिक्षकों से वसूली करने वाले सशक्तिकरण अभियान चलाकर तबस्सुम, अलका, गीता, विमलेश,
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट से संबद्ध अखिल बीएसए कार्यालय पर एकत्र हुए सूत्रीय मांगों को लेकर 4 सितंबर की मौजूदगी में मंच पर बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि बीएसए षड्यंत्र करके बीएसए कार्यालय रूप से अपमानित किया गया और आदि उपस्थित रहे।