Sat. Jul 5th, 2025

सीएल अप्रूव नहीं तो शिक्षक माना जाएगा अनुपस्थित

अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता | ब&

#x947;सिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में सीएल का खेल चल रहा है। जिसका खुलासा खुद अफसरों की जांच में हुआ। ऐसे में बीएसए ने इस पर शिकंजा कसने को लेकर आदेश जारी किया कि प्रधानाध्यापक ने अगर सीएल को अप्रूव नहीं किया तो संबंधित शिक्षक को अनुपस्थित माना जाएगा।

परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षक- शिक्षिकाओं को अवकाश के लिए मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश के लिए अप्लाई करना होता है। शिक्षक आकस्मिक अवकाश सीएल के लिए पोर्टल पर अप्लाई कर देते हैं। इसका स्क्रीन शॉट लेकर वह ग्रुप में भेजकर अवकाश पर चले जाते है। मगर जांच के दौरान सामने आया कि प्रधानाध्यापक ने अवकाश को अप्रूव नहीं किया। इससे परेशानी आती है।

■ कई खंडों के परिषदीय स्कूलों में जांच के दौरान सामने आया मामला ■ शिक्षक ने सीएल डाला मगर प्रधानाध्यापक ने नहीं किया अप्रूव

ऐसे में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है कि आकस्मिक अवकाश के लिए शिक्षक व शिक्षिकाओं को 12 घंटे पहले पोर्टल पर अवकाश फीड करना होगा। यही नहीं प्रधानाध्यापक को सुबह सात बजे तक हर हाल में सीएल को अप्रूव करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया गया तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रधानाचार्य की होगी और शिक्षक अनुपस्थित माना जाएगा। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *