Sat. Jul 5th, 2025

विद्यालय आवंटन काउंसलिंग विशेष:
(exclusive) 🚩

20 सितंबर व 21 सितंबर को विद्यालय

आवंटन की प्रक्रिया गतिमान रहेगी जिसमे सभी की ससमय BSA कार्यालय में उपस्थिति अनिवार्य है..

👉 रिक्तियों और विद्यालय की सूची काउंसलिंग प्रारंभ होने के 1 घंटे पूर्व bsa कार्यालय के बाहर चस्पा कर दी जाएगी, उसके बाद आप अपनी सुविधा और प्राथमिकता के आधार ब्लॉक और विद्यालय की एक सूची बना सकते हैं जो आपको काउंसलिंग कक्ष में विद्यालय lock करते समय काम आएगी।

👉 जो सूची बाहर चस्पा की जाएगी उसमे ब्लॉक का नाम , विद्यालय का नाम दिया रहेगा विद्यालय के नाम के साथ ps और ups composite भी लिखा रहेगा और उक्त विद्यालय में कितने खाली पद हैं ये भी लिखा रहेगा..

👉 हड़बड़ाहट में विद्यालय न lock करना पड़े इसलिए आप सभी विशेषकर महिलाएं अभी से अपने आवास से न्यूनतम दूरी पर जो ब्लॉक हैं उनमें कार्यरत शिक्षकों से संपर्क में रहिए वो विद्यालयों की सही जानकारी और उसकी दूरी , काउंसलिंग के दिन आपको दे सकते हैं। जिससे आपको ब्लॉक व विद्यालय निर्धारण में सुविधा रहेगी..

👉 एक बार विद्यालय आवंटित होने के बाद बदला नहीं जाएगा ये विशेष ध्यान रखें, इसलिए काउंसलिंग कक्ष में ब्लॉक और विद्यालय तब तक प्रोजेक्टर पे देखें जब तक आप संतुष्ट न हो जाएं उसके बाद lock करने के लिए हामी भरें।

👉 जब आपको विद्यालय आवंटन प्रमाण पत्र मिले तो ये ध्यान से जांच लें कि जो विद्यालय आपने लॉक करने के लिए बोला था वही आपको दिया गया हो।

नोट:- ज्यादा दोस्ती यारी के चक्कर में न पड़ें अपना विद्यालय अपने विवेक और सूझ-बूझ से चुनें, क्योंकि एक बार विद्यालय मिलने के बाद बिना म्यूच्यूअल मिले उसको बदल पाना बहुत ही दुरूह कार्य है.. 😄

पुरुष शिक्षक साथियों के लिए विशेष सुझाव: 👇🏻

अपने स्तर से पहले ही प्रयास कर सुनिश्चित हो लें कि अगर विभागीय स्तर से संभव हो तो प्रोजेक्टर की एक अतिरिक्त स्क्रीन ऐसी जगह भी लगाई जाए, जहां से लॉक होने के बाद बचे अवशेष विद्यालयों की स्थिति की अद्यतन जानकारी प्राप्त होती रहे, या कोई ऐसी मैनुअली व्यवस्था का प्रयास कर लें जिससे लॉक होने के बाद बचे विद्यालयों की यथास्थिति से आप अपडेट रहें.. ताकि आपको बाद में विद्यालय/ब्लॉक चुनने के समय किसी अन्यथा की स्थिति का सामना न करना पड़े..

धन्यवाद.. 🙏💐

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *