
NAT परीक्षा के संबंध में
🔸 समस्त DCTs, SRGs, ARPs तथा शिक्षकगण कृपय“
E; विशेष ध्यान दें -🔸सरल ऐप पर स्कैनिंग विंडो एवं लॉगिन कल सुबह 9:30 से शाम 5:00 तक खुले रहेंगे । यदि आप ऐप के वास्तविक मुद्दों के कारण NAT के दिन कोई छात्रों की OMR शीट की स्कैनिंग प्रक्रिया पूर्ण करके डेटा submit करने में सक्षम नहीं थे तो केवल उन्हीं OMR शीट को पुनः स्कैन करें और दोबारा सबमिट करने का प्रयास करें।
छात्रों का जो डेटा पहले ही ऐप में submit किया जा चुका है उसे स्कैन करके सबमिट करने का प्रयास न करें।
धन्यवाद ।