समस्त डायट प्राचार्य, BSA, BEO, DCT, SRG, ARP एवं शिक्षकगण कृपया ध्यान दें-
अवगत कराना है कि राष्ट्रीय शि&
#x915;्षा नीति 2020 के अनुक्रम में विद्यालयों में स्थानीय भाषाओं / मातृभाषा को सुदृढ़ एवं समृद्ध बनाए जाने के दृष्टिगत “भाषा अनेक, भाव एक” थीम पर आधारित 75 दिवसीय “भारतीय भाषा उत्सव” कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने के सम्बन्ध में शिक्षा मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है । तत्क्रम में विद्यालय, संकुल, पंचायत, ब्लॉक संसाधन केंद्र, जनपद स्तर पर विभिन्न गतिविधियों /कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।“भारतीय भाषा उत्सव” के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों की साप्ताहिक थीम एवम सुझावात्मक सूची संलग्न है।
अतः संलग्न निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा आयोजित गतिविधियों / कार्यक्रमों की दैनिक आख्या राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें ।
आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश