Fri. Mar 14th, 2025

प्रधानाचार्य ने मारा डंडा छात्र के पैर की हड्डी टूटी

हमीरपुर कॉलेज की यूनिफॉर्म प&#x

939;नकर न आने वाले पर हाईस्कूल के छात्र की प्रधानाचार्य ने डंडे से पिटाई कर दी। इससे छात्र जमीन पर गिर गया। चलने में असमर्थ होने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां एक्सरे में उसके पैर में फ्रैक्चर निकला।

सहजना गांव निवासी धर्म सिंह सिंह का 14 वर्षीय पुत्र आर्यन शहर के जीआईसी में हाईस्कूल का छात्र हैं। आर्यन ने बताया कि बुधवार को वह यूनिफॉर्म की पैंट को जगह जींस पहनकर कॉलेज चला गया। इस पर प्रधानाचार्य ने उसे डंडे से पीट दिया। इससे वह गिर पड़ा और चलने में असमर्थ हो गया।

पहली की छात्रा को स्कूल में बंद कर गए शिक्षक

मोहनलालगंज। प्राथमिक विद्यालय सिसेंडी में बुधवार को छुट्टी के बाद शिक्षक कक्षा एक की सोती हुई छात्रा को कमरे में बंद कर घर चले गए। नींद खुलने पर छात्रा खुद को कमरे में अकेला पाकर डर गई। उसके रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण स्कूल पहुंचे। तब तक छात्रा गर्मी से बेहाल हो गई थी। ग्रामीणों ने खिड़की से उसे खाने पीने ग्रामीणों ने खिड़की से उसे खाने पीने का का सामान दिया। इस दौरान किसी ने रोती हुई छात्रा का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *