Fri. Mar 14th, 2025

वेतन न मिलने पर शिक्षक ने खाया जहर, गंभीर

कायमगंज, संवाददाता। नगर के मो&#

x939;ल्ला काज़म खां निवासी अनिल कुमार ने संदिग्ध हालात मे कीटनाशक पदार्थ खाने पर गंभीर हालत मे उसके पुत्र आशीष ने अस्पताल में भर्ती कराया। उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान उन्होंने बताया 18 फरवरी 2016 के उच्च न्यायालय के पारित आदेश व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने उन्हें संवेतन बहाल किया है। फिर भी उन्हें 96 माह से वेतन का एक रुपया भी नहीं मिला है न ही उसे जीवन निर्वाह भत्ता दिया

मोहल्ला काजम खां निवासी अनिल कुमार ने खाया कीटनाशक

96 महीने से वेतन का एक रुपया भी न मिलने से परेशान हैं

शिक्षक की हालत गंभीर है। उनका इलाज किया जा रहा है।

जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एबीएसए को निर्गत 7 जुलाई के पत्र में दोषी माना था। 25 सितंबर को उच्चाधिकारियों के समक्ष

उनके प्रकरण पर एबीएसए कार्यालय ने कोई निर्णय नहीं किया। उल्टा आत्महत्या के लिए उकसाया गया। इस तरह उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। इससे परेशान होकर यह कदम उठाया है।

उच्च न्यायालय के आदेश व बेसिक शिक्षाधिकारी के निर्गत आदेश पर पद भार गृहण कराने वेतन भुगतान की कार्यवाई की मांग की थी। लेकिन विषय है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया वह कुछ माह पूर्व ही आए हैं। उनकी जानकारी में मामला आया तो उन्होंने सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है। विषाक्त पदार्थ खाने की जानकारी मिली है। ऐसा क्यों किया है यह जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *