Mon. Dec 30th, 2024

शिक्षिका ने दूसरे समुदाय के बच्चे से पिटवाया, गिरफ्तार

असमोली / संभल, संवाददाता।

_page - bottom_of_page -->

मुजफ्फरनगर के चर्चित थप्पड़ कांड जैसा ही एक मामला अब संभल में सामने आया है। पांचवी कक्षा के एक छात्र के प्रश्न का उत्तर न दे पाने पर उसे भरी कक्षा में दूसरे समुदाय के बच्चे से पिटवाया गया। पीड़ित छात्र के पिता ने आरोपी शिक्षिका और आरोपी छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

आरोपी शिक्षिका को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर घटना को मुज्फ्फरनगर की घटना की प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है।

ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव सिरोली निवासी नितिन कुमार त्यागी का

बेटा दुगावर गांव के सेंट ऐंथोनी स्कूल में पांचवीं का छात्र है। आरोप है कि मंगलवार को शिक्षिका शाईस्ता ने कक्षा में उनके बेटे से कोई प्रश्न पूछा। वह इसका जवाब नहीं दे सकता तो शिक्षिका ने कक्षा में ही पढ़ने वाले दूसरे समुदाय के छात्र से उसे कई थप्पड़ लगवाए। इस घटना से आहत छात्र बुधवार को स्कूल नहीं गया और गुमसुम पड़ा रहा। परिजन बुधवार को छात्र को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी शिक्षिका व छात्र के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज कर शिक्षिका शाईस्ता को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी संभल श्रीशचंद्र ने बताया कि शिक्षिका शाइस्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *