4 शिक्षिकाओं ने स्कूल में बनाई रील, बैठी जांच
गजरौला (अमरोहा), संवाददाता। ब्
लाक क्षेत्र के गांव खुंगावली में संचालित संविलियन विद्यालय की चार शिक्षिकाओं की रील इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। चारों शिक्षिकाओं पर छात्र-छात्राओं ने उनकी पोस्ट लाइक व चैनल सब्सक्राइब नहीं करने पर पिटाई का भी आरोप लगाया है। डीएम स्तर पर हुई शिकायत के बाद अब बीएसए ने पूरे मामले में जांच बैठा दी है।विद्यालय में तैनात शिक्षिका पूजा रवि, अंबिका गोयल, पूनम व नीतू कश्यप स्कूल परिसर में मनोरंजक रील बनाती
■ चैनल को सब्सक्राइब नहीं करने पर पिटाई करने का आरोप
हैं। इसके चलते छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। अधिकांश रोल में चारों शिक्षिकाएं फिल्मी गानों पर डांस करती नजर आती हैं। रील को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब चैनल व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर लाइक व कमेंट करने का दबाव बनाया जाता है। परेशान छात्र-छात्राओं के अभिभावक डालचंद, शिव कुमार, सोमपाल, रमेश आदि ने इस बाबत डीएम स्तर पर शिकायत दर्ज कराते हुए निष्पक्ष जांच व
गजरौला का खुंगावली में रील बनाती शिक्षिकाएं |
कार्रवाई करने की मांग की। जिसके बाद अब मामले में जांच बैठा दी गई है। शिक्षाधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की का उनका प्रयास रहता है। । शाक्षका पूजा राव का कहना है कि वह नृत्य शिक्षिका हैं। डांस के रील बनाकर छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने का उनका प्रयास रहता है|