शिक्षिका ने जिला समन्वयक पर लगाए आरोप कहा- गलत नजर रखते हैं और व्हाट्स एप पर भेजते हैं मैसेज
अमरोहा। एक शिक्षिका ने बीएसए &
#x915;ार्यालय में तैनात एक जिला समन्वयक गलत नजर रखने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जिला समन्वयक उसे व्हाट्सएप पर गलत मैसेज भेजता है और घूमने चलने का दबाव बनाता है।जिला स्तरीय अधिकारियों से शिकायत के बाद सुनवाई न होने पर पीड़िता ने अब मंडलायुक्त को व्हाट्सएप मैसेज के स्क्रीन शॉट साक्ष्य के तौर पर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आरोप है कि बीएसए कार्यालय के एक जिला समन्वयक पिछले
काफी समय से एक शिक्षिका को दबाव में लेने का प्रयास कर रहा है। शिक्षिका के अनुसार जिला समन्वयक सही सलामत नौकरी करने के एवज में अकेले में मिलने का दबाव बनाते हैं।
वह लगातार उन्हें व्हाट्स एप पर गलत मैसेज भेजता रहता है। आरोप लगाया कि जिला समन्वयक का चरित्र ठीक नहीं है। शिक्षिका द्वारा मंडलायुक्त को व्हाट्स एप भेजे गए मैसेज के स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध कराए गए हैं। जिसमें जिला समन्वयक शिक्षिका को अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है।
शिक्षिका का आरोप है कि वह उनको काफी समय से परेशान कर रहे थे। जिससे वह मानसिक तनाव में हैं। आरोप है कि जिला समन्वयक की पहले भी जिलाधिकारी, एसपी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
जिस पर परेशान शिक्षिका ने मंडलायुक्त को शिकायती पत्र भेजते हुए कार्रवाई की मांग की है। बीएसए डॉ. मोनिका का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो गंभीर मामला है। इस संबंध में जांच कराई जाएगी।