Sun. Dec 22nd, 2024

📌 मानव सम्पदा पोर्टल पर प्रिफिक्स और सफिक्स

क्या CL मे सफ़िक्स और प्रिफीक्&#

x938; डालना अनिवार्य है?

नहीं.. ये ‘ऑप्शनल’ है।

Prefix या suffix डालने पर आपकी छुट्टियां नही जुड़ती हैं और न ही घटती हैं..
ये सिर्फ इसलिए है कि आप जब तक अवकाश ले रहे हैं उसके अगले दिन कोई अवकाश तो नही, या जिस दिन से ले रहे उसके पहले कोई अवकाश तो नही..??

ये मुख्यतः मेडिकल लीव या CCL में काम आता जिनमे ज्वाइनिंग भेजनी पड़ती, उसमे SUFFIX डालने पर आपको ज्वाइनिंग, अवकाश के खत्म होने पर ही भेजने को कहता..

लंबी छुट्टी में इसलिए भरा जाता है क्योंकि उसमें फिर उसी डेट में ज्वॉइन का विकल्प दे देता है जिस दिन छुट्टी खत्म है। मान लो मेडिकल या अन्य लंबा अवकाश कोई शनिवार तक लिया गया है और सफिक्स कुछ नहीं भरा है तो फिर ज्वॉइन का विकल्प रविवार के लिए आएगा। इसलिए तब की स्थिति में उसमें इसे भरना सही रहता है।

Exclusive 🚩

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *