प्रदेशभर के राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ताओं के रिक्त पदों का विवरण देने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय से पोर्टल अनलाक किया गया है। कालेजों के प्राचार्यों को 23 नवंबर की शाम चार बजे तक रिक्त पदों का विवरण पोर्टल पर भरने को कहा गया है। इसमें विषयवार पदों का विवरण भरना होगा। उसके बाद रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन भेजा जाएगा। अगले वर्ष इन पदों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) से भर्ती हो सकती है।
प्रदेश भर में 171 राजकीय महाविद्यालय में प्रवक्ता के 3160 पद सृजित हैं। कुछ महीने पहले तक 2417 पद भरे थे और 743 पद खाली थे। इन रिक्त पदों में से 356 का अधियाचन पूर्व में भेजा जा चुका है। इस बीच कई प्रवक्ता सेवानिवृत्त हुए और कुछ का स्थानांतरण हो गया है, इसलिए कई कालेजों में प्रवक्ता की कमी हो गई है। अधिकतर कालेजों में प्राचार्य के भी पद रिक्त हैं। इन पदों को पदोन्नति से भरा जाना है। उच्च शिक्षा के संयुक्त निदेशक डा. केसी वर्मा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को www.gdc.upsdc.gov.in पोर्टल पर रिक्त पदों का विवरण भरना है।