मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में विशेष बूथ दिवस में लापरवाह कर्मचारियों पर डीएम ने निरीक्षण के दौरान कार्रवाई की। जलालपुर में तीन बीएलओ व आलापुर में चार सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित मिले। डीएम ने अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। डीएम ने अछती, इंदईपुर, इंदईपुर पिपरा, हुसेनपुर खुर्द व अन्नापुर में निरीक्षण किया। बीएलओ द्वारा पहली जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण युवा अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। बूथ लेवल एजेंट्स के जरिए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करें। कोई मतदाता न छूटे, लिंगानुपात 18-19 आयु वर्ग के युवा व महिला मतदाता बनाने पर बल दिया गया। डीएम ने प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि मतदाता बनवाने में छात्रों के जरिए जागरूकता फैलाएं। बीएलओ को घर-घर पहुंच छूटे लोगों के फार्म हरहाल में भरवाएं ।