जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की भर्ती में अब साक्षात्कार नहीं होगा। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। वहीं, विद्यालय में पुरुष अभ्यर्थियों के आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। शासन ने सिर्फ महिला शिक्षकों और कर्मचारियों की तैनाती करने का फैसला लिया है।
जिले के 15 कस्तूरबा गांधी विद्य
;ालयों में 57 पद रिक्त हैं। जिसके लिए 1613 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें 587 पुरुष भी शामिल थे। लेकिन, शासन की ओर से फैसला लिया गया है कि पुरुष शिक्षक और कर्मचारी की भर्ती नहीं होगी। इस वजह से अब केवल 1026 महिला अभ्यर्थियों को ही काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। 29 और 30 नवंबर को बीएसए कार्यालय में काउंसलिंग के बाद मेरिट सूची तैयार कर शिक्षिकाओं को विषयवार तैनाती दी जाएगी।