मुजफ्फरनगर- खुब्बापुर के स्कूल में साथियों से छात्र की पिटाई कराने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में मुंबई से टाटा इंस्टीट्यूट सोशल साइंस (टीआईएसएस) के विशेषज्ञों की टीम बच्चे की काउंसिलिंग के लिए मुजफ्फरनगर पहुंच गई। पहले दिन टीम ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और पीड़ित बच्चे के गांव खुब्बापुर पहुंचकर बच्चे एवं परिवार से बंद कमरे में वार्ता की। बच्चे का हालचाल जाना और नए स्कूल एवं दोस्तों के बारे में भी जानकारी ली। टीम तीन दिन मुजफ्फरनगर में ही रहेगी, आज यानी सोमवार की टीआईएसएस के हेड भी पहुंचेंगे। खुब्बापुर के नेहा पब्लिक स्कूल में छात्र साथियों से पिटाई कराने के प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुंबई के टीआईएसएस विशेषज्ञ अब्दुल शबान, अर्पणा जोशी, रथिस ऐश्वर्या और अर्पिता चार सदस्यीय टीम सुबह दिल्ली से मुजफ्फरनगर पहुंची।
बीएसए ने टीम दिल्ली से लाने के
लिए खंड शिक्षा अधिकारी को भेजा था। उधर, लखनऊ से संयुक्त निदेशक बेसिक शिक्षा राजेंद्र सिंह एवं परियोजना विशेषज्ञ गुरविंद्र सिंह भी मुजफ्फरनगर पहुंच गए। टीम करीब दस बजे मुजफ्फरनगर आई गई थी।