उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में 17 दिन से कैद मजदूरों को निकाल लिया गया है। उत्तराखंड की सबसे लंबी सुरंग के घुप अंधेरे से जब भी कोई उम्मीद की किरण नजर आई तो वह ज्यादा देर तक खुशी के माहौल को रोशन नहीं रख पाई।
12 नवंबर की सुबह 5:30 बजे से लगातार ऑपरेशन सिलक्यारा को अंजाम तक पहुंचाने की नाकाम कोशिश मंगलवार तक जारी रही जो शाम को कामयाबी में बदली।