पयागपुर- जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर में बेसिक परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को वीडियो तथा ऑनलाइन ई कंटेंट से कक्षा में शिक्षण के लिए आयोजित प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में जिले के सभी ब्लॉक से 20 शिक्षकों को कक्षा में तकनीक के प्रयोग से छात्रों को पढ़ाने के टिप्स दिए गए। प्राचार्य उदयराज ने शिक्षकों से कहा कि बदलते समय के अनुसार अब परम्परागत शिक्षण के साथ ही शिक्षकों को कक्षा में आडियो-वीडियो आधारित शैक्षिक सामग्री से पढ़ाने की आवश्यकता है। बच्चे इसके द्वारा जल्दी सीखते हैं, और उन्हें स्मार्ट टीवी या प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ने में मजा भी आता है। प्रतिभागी शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण को प्रासंगिक व बेहद लाभकारी बताया। आईसीटी ट्रेनिंग में शिक्षकों को आईसीटी हार्डवेयर उपकरणों से परिचय, कक्षा में प्रोजेक्टर, स्मार्ट पैनल पर शैक्षिक सामग्री का प्रसारण व इसका प्रयोग, छात्रों के लिए डिजिटल कंटेट का निर्माण, काईनमास्टर वीडियो एडिटर, पिक्सेल लैब, स्कूल का यूट्यूब चैनल, गूगल मीट, शैक्षिक सामग्री का गूगल ड्राइव पर स्टोरेज आदि मोबाइल आधारित एप्लीकेशन्स के प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही तकनीक आधारित शिक्षा में सम्भावित सायबर अपराध व खतरों की जानकारी और बचाव के बारे में भी बताया गया।