लखनऊ- शिक्षा विभाग में एनपीएस घोटाले की समयबद्ध एसआईटी जांच होगी। विधान परिषद में मंगलवार को नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को आश्वस्त करते हुए यह जानकारी दी कि इस मामले में सरकार गंभीर है। निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने एसआईटी जांच के आदेश कर दिए हैं। न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) के तहत एडेड माध्यमिक शिक्षकों की धनराशि कटौती का पैसा उनकी जानकारी के बिना निजी कंपनियों में निवेश करने का मुद्दा शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने विधान परिषद में उठाया।
पक्ष-विपक्ष में नोकझोंक
c - wp_bottom_of_page - bottom_of_page -->लखनऊ- विधान परिषद में इंवेस्टर्स समिट के लिए गमला खरीद के मामले में हुए कथित घोटाले का मामला उठाते हुए सपा सदस्य आशुतोष सिन्हा ने सरकार को घेरने की कोशिश की। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने जवाब देते हुए कहा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 19,058 एमओयू हुए थे, जिनमें 33.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त म हुए थे ज अब बढ़कर 38.50 लाख करोड़ से अधिक तक पहुंच गया है ।
उन्होंने कहा कि दो दर्जन से ज्यादा जिलों में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। शिक्षक समुदाय अपनी गाढ़ी कमाई से हुई कटौती की खुली लूट से बेबस है। शिक्षा विभाग में आजादी के बाद इससे बड़ा घोटाला नहीं हो सकता।