Thu. Nov 21st, 2024

जिले के बेसिक स्कूलों के शिक्षक जल्द ही खुद व विद्यार्थियों की हाजिरी टैबलेट से लगाते दिखेंगे। स्कूलों की शिक्षा संग बच्चों व शिक्षकों की समयबद्ध विद्यालयों में उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर कई बदलाव किए जा रहे हैं। जिनको लेकर हर विद्यालय के प्रधान व सहायक शिक्षक को एक-एक टेबलेट दिए जाएंगे। पहले चरण के लिए 4700 से अधिक टैबलेट विभाग को उपलब्ध हो गए हैं। जिनका जल्द ही वितरण किया जाएगा। जिले में 2803 बेसिक स्कूलों का संचालन हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक इन विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक लगभग सवा छह लाख बच्चे पंजीकृत हैं। इन बच्चों को मुफ्त किताबों संग पोशाक तक सरकार उपलब्ध करा रही है। कांवेंट की तर्ज पर बेसिक स्कूलों को भी संवारा व उपकरणों से लैस किया गया है। बावजूद बेहतर परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं। इसकी वजह बच्चों व शिक्षकों की समयबद्ध स्कूलों में उपस्थिति न होना बताया जा रहा है। लिहाजा इस समस्या के निदान के लिए महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने अब शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति के ऑनलाइन सत्यापन की व्यवस्था किया है। इसके तहत शिक्षक खुद व छात्रों की उपस्थिति टैबलेट से लगाएंगे। इसके लिए जिले में कार्यरत 4771 शिक्षकों के लिए टैबलेट की खेप विभाग के पास पहुंच चुकी है। अवशेष शिक्षकों के लिए जल्द ही टैबलेट आ रहा है। हर विद्यालय के एक प्रधान शिक्षक व एक सहायक शिक्षक को टैबलेट दिए जाएंगे, ताकि एक की अनुपस्थिति में दूसरा शिक्षक व्यवस्था का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *