हरदोई। शाइन सिटी मामले में ईडी की गिरफ्त में आई कटैया प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है। मामले की विभागीय जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी नगर को नामित किया है। खंड शिक्षा अधिकारी टड़ियावां की आख्या के आधार पर बीएसए ने प्रधानाध्यापिका के निलंबन की कार्रवाई की है। कई हजार करोड़ रुपये के शाइन सिटी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बीती 24 नवंबर को टड़ियावां विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कटैया की प्रधानाध्यापिका शशिबाला के धियर महोलिया स्थित आवास पर दबिश डाली गई थी। लगभग 26 घंटे तक चली जांच के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम शशिबाला को साथ लेकर लखनऊ चली गई थी। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी । की सूचना सार्वजनिक की गई थी।
age -->