अमेठी – उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर में बुधवार को बीईओ ने स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बच्चों की शैक्षिक स्तर में स्मार्ट क्लास के माध्यम से गुणात्मक वृद्धि होगी। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से दिए गए सभी एप के माध्यम से स्मार्ट क्लास के जरिए आसानी से बच्चों को पढ़ाया जा सकता है। स्मार्ट क्लास बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने में बेहतर सिद्ध होगा। एआरपी ने बताया कि स्मार्ट क्लास के संचालन से बच्चों की पढ़ाई रुचिकर होगी। इससे वह शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़े रहेंगे। स्मार्ट क्लास से बच्चे भी स्मार्ट बनेंगे और पहले से बेहतर ढंग से अपने शैक्षिक कार्यों को अंजाम तक पहुंचा सकेंगे।