प्रयागराज सूबे के परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 69000 रिक्त पदों पर हुई भर्ती में शामिल बीएड डिग्री धारकों को विशेष प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई थी। ताकि परिषदीय विद्यालयों में बीएड डिग्री धारक पठन पाठन का कार्य बेहतर ढंग से कर सकें। भर्ती को दो साल से अधिक समय बीत चुका है लेकिन शिक्षकों के छह माह के विशेष प्रशिक्षण की शुरुआत नहीं हो सकी है। इसको लेकर बीए डिग्री धारकों ने कोर्ट की शरण भी ली। कोर्ट ने भी सरकार को छह माह का विशेष प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।