बेंगलुरु- बेंगलुरु के 68 निजी स्कूलों को शुक्रवार सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सभी स्कूलों को एक साथ भेजे गए ई- मेल में दावा किया गया कि स्कूलों के अंदर बम रखे गए हैं। स्कूल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने विद्यार्थियों और कर्मचारियों को निकालकर तलाशी अभियान शुरू किया। मौके पर बम डिफ्यूजल स्क्वॉयड, डॉग स्क्वॉयड और एंटी सबोटाज टीम भी पहुंची। स्कूलों में बम की सूचना के बाद अभिभावक बच्चों को लेने पहुंच गए, जिसके बाद अफरातफरी मच गई। पुलिस का कहना है कि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, ऐसा लगता है कि यह एक फर्जी संदेश है। तलाशी अभियान खत्म हो चुका है। पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने कहा कि इससे पहले भी धमकी भरे पत्र और ई-मेल स्कूलों में आए थे, जो जांच में फर्जी पाए गए थे। पुलिस आज आए मेल का सत्यापन कर रही है।