Fri. Oct 18th, 2024

श्रावस्ती- महानिदेशक की ओर से बेसिक शिक्षकों के लिए जारी ऑनलाइन हाजिरी के आदेश का पुरजोर विरोध हो रहा है। शिक्षक लगातार आदेश वापस लेने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को बीआरसी कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर बीईओ को ज्ञापन सौंपा गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आयोध्या प्रसाद राना की अगुवाई में शुक्रवार को पदाधिकारियों व सदस्यों ने बीआरसी कार्यालय सिरसिया में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार ओझा को सौंपा। अयोध्या प्रसाद राना के कहा कि यह आदेश बेसिक शिक्षा विभाग नियमावली के विरुद्ध है। महानिदेशक की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग में प्रयोग के नाम पर लगातार शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है। जारी किया गया नया आदेश बेसिक शिक्षकों पर कर्मचारी आचरण व अनुशासन नियमावली, बेसिक शिक्षा परिषद नियमावली के विरुद्ध है। ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश बिल्कुल गलत है। जिसे वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि अब हमें हमारे आन बान, शान और प्रतिष्ठा बचाने का समय है। सभी लोगों को संगठनों की गुटों व विचारधारा की सीमा से परे होकर एकजुट होना पड़ेगा। संघर्ष करना पड़ेगा अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब इनके शोषण की पराकाष्ठा होगी और कोई आवाज नहीं उठा पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *