Fri. Oct 18th, 2024

माध्यमिक व बेसिक शिक्षकों से जुड़े मामले शुक्रवार को सड़क से सदन तक गूंजे। एक तरफ जहां शिक्षकों ने विधानसभा घेराव का प्रयास व धरना-प्रदर्शन कर सभा की। वहीं एक दूसरे संघ ने माध्यमिक शिक्षक संघ के माध्यमिक शिक्षा एक अन्य गुट ने निदेशालय पर धरना निदेशालय पर दिया धरना दिया। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने भी पूरे प्रदेश में बीआरसी पर धरना दिया तो सदन में शिक्षक नेताओं ने उनसे जुड़े मुद्दे उठाए। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने एडेड विद्यालयों के तदर्थ शिक्षकों की बहाली, बकाया वेतन जारी करने, एनपीएस घोटाले की सीबीआई जांच व पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायन सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने बापू भवन के पास सभा कर अपना विरोध दर्ज किया। इसके बाद शिक्षक विधानसभा घेराव के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इससे दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई। शिक्षक सड़क पर ही धरने पर बैठकर सभा करने लगे। प्रदर्शन में विधानसभा सत्र छोड़कर एमएलसी राज बहादुर सिंह चंदेल भी शामिल हुए। काफी देर चले प्रदर्शन के बाद पुलिस शिक्षकों को हिरासत में लेकर बस से ईको गार्डन ले गई। वहां भी नोकझोंक हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *