Sat. Mar 15th, 2025

लखनऊ- बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने विधान परिषद में कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती की विसंगतियां दूर करने की हमारी भी मंशा है, लेकिन मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसलिए जो भी न्यायालय का आदेश होगा, उसे माना जाएगा। बसपा सदस्य भीमराव अंबेडकर ने कार्यस्थगन प्रस्ताव के जरिये यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस भर्ती में पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के साथ न्याय न करके आरक्षण नियमों का उल्लंघन किया गया। उन्हें बीच में टोकते हुए नेता सदन की जिम्मेदारी निभा रहे ऊर्जा व नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि समय का अभाव है, मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस पर अंबेडकर ने कहा कि आपको (अरविंद शर्मा) खुद चुनाव में जाना नहीं है। दर-दर जाकर बोट की भीख मांगनी पड़ती तो पता चलता। उस वक्त जनता भी कहेगी कि हमारे पास समय का अभाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *