Sat. Mar 15th, 2025

प्रतापगढ़- कंपोजिट स्कूल ग्रांट से परिषदीय विद्यालयो की सूरत बदली जाएगी। इसके लिए जिले को 8.93 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। विद्यालयों में नामांकित बच्चों की संख्या के आधार पर स्कूलों को यह धनराशि प्रदान की जाएगी। जल्द ही जिला स्तर से स्कूल प्रबंध समितियों के खाते में यह पैसे भेज दिए जाएंगे। निर्माण कार्य प्रारंभ करने के पहले और बाद में फोटो खींच कर प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
जिले में 2398 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें 1671 प्राथमिक, 359 उच्च प्राथमिक व 368 कंपोजिट विद्यालय हैं। इनमें करीब ढाई लाख बच्चे नामांकित हैं। कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों की सूरत बदलने के लिए शासन ने कंपोजिट स्कूल ग्रांट उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *