अनुदेशकों ने खून से लिखा पत्र
अनुदेशकों ने शास्त्री चौक पर रविवार को राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र अपने खून से लिखकर समस्या निदान की मांग किया है। परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन के बैनर तले एकत्र अनुदेशकों ने पत्र के माध्यम से नियमित व मानदेय वृद्धि करने पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। सोमवार को डाक के जरिए पत्र भेजा जाएगा। अनुदेशक सनोज कन्नौजिया ने कहा कि सरकार अनुदेशकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद 17 हजार मानदेय नहीं दिया जा रहा है। नियमित करने पर भी सरकार विचार नहीं कर रही है। अनुदेशक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।