Sat. Mar 15th, 2025

प्रयागराज – परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत दिसंबर 2012 में दोबारा आवेदन करने वाले बेरोजगारों की 60 जिलों में फीस वापसी फंस गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने दो दिसंबर के पत्र में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचायों से आठ दिसंबर तक आवेदकों की सूचना मांगी है, ताकि हाईकोर्ट के 31 अक्तूबर के आदेश के अनुपालन में (31 जनवरी) तक सभी की फीस वापसी की जा सके। सचिव ने पत्र में लिखा है कि फतेहपुर, औरैया, बांदा, गोंडा, कौशाम्बी, अमरोहा, गोरखपुर, बुलंदशहर, आजमगढ़, पीलीभीत, उन्नाव, मुजफ्फरनगर, शामली, इटावा और अम्बेडकरनगर के डायट प्राचार्य और बीएसए की सूचना सही मिलने पर इन जिलों के आवेदकों की फीस वापस की गई है। शेष जनपदों की त्रुटिपूर्ण सूचना मिलने के कारण शुल्क वापसी नहीं हो पा रही है। शेष जिलों ने निर्धारित प्रारूप और श्रेणीवार अलग-अलग सूचना न देने के साथ ही ऐसे अभ्यर्थियों का नाम सूची में शामिल कर दिया है जिनका बैंक विवरण उपलब्ध नहीं है। लिहाजा शेष जिलों के बीएसए और डायट प्राचार्य से आठ दिसंबर तक सही सूचना देने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *