अगले साल छुट्टियों के मामले में सरकारी कर्मचारियों को ज्यादा राहत नहीं मिली है। ज्यादातर पर्व और त्योहार रविवार व शनिवार को पड़ रहे हैं जबकि पांच दिवसीय कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों का शनिवार व रविवार को अवकाश होता है। हालांकि साल के पहले महीने जनवरी में दो अवकाश गुरुवार व शुक्रवार को होने के कारण कर्मचारियों को चार दिन का लगातार अवकाश मिलेगा।
यूपी सरकार ने सोमवार को 2024 के लिए सार्वजनिक अवकाश की सूची जारी कर दी है। इसके मुताबिक अगले साल 24 सार्वजनिक अवकाश व 29 निर्वान्धत अवकाश होंगे। साल के पहले महीने जनवरी में 25 जनवरी को मो. हजरत अली का जन्मदिवस व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस इन दो दिन लगातार अवकाश रहेगा। बाकी शनिवार व रविवार को अवकाश के कारण चार दिन का अवकाश रहेगा। अगले साल कई पर्व सोमवार को हैं। इस कारण तीन दिन अवकाश भी रहेगा। मसलन सोमवार को होली, बकरीद, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, बारावफात के पर्व होंगे।