Thu. Oct 9th, 2025

आजमगढ़ – देवगांव कोतवाली के नरायनपुर नेवादा स्थित मदरसा जामिया फैज ए आम में लगभग आठ करोड़ के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में पूर्व प्रधानाचार्य समेत छह के खिलाफ देवगांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।
तहरीर में सह सचिव हामिद अली एडवोकेट ने कहा कि मदरसे के प्रधानाचार्य पद पर अंबेडकरनगर के हंसवर के मनेरीपुर निवासी हबीबुर्रहमान की तैनाती थी। उन पर करोड़ों के गबन और पुत्र-पुत्रियों के साथ मिल कर छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगे। इस पर प्रबंध कमेटी अब्बास मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी ने तीन सदस्यीय कमेटी से जांच कराई गयी,
इस दौरान हबीबुर्रहमान को हटा कर मिसबाहुद्दीन को प्रधानाचार्य बनाया गया। जांच शुरू होते ही पूर्व प्रधानाचार्य ने पुत्र व पुत्रियों अहमद माविया, सुमाएला हबीब, महमुदा हबीब, मैमुना हबीब व बाबू मो. अरसद के साथ मिलकर वर्तमान प्रधानाचार्य संग दुर्व्यवहार किया। कार्यालय का ताला तोड़कर डेढ़ लाख और महत्वपूर्ण पत्रावलियां उठा ले गए। कार्यालय में अपना ताला बंद कर दिया। जांच में पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा आठ करोड़ के गबन, मदरसा जामिया फैज ए आम की भूमि व भवन को दिखा कागज में हेराफेरी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *