Mon. Jan 12th, 2026

लखनऊ – चक्रवाती तूफान मिचौंग का सीधा असर भले ही देश के दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, आंध्र, पुडुचेरी आदि पर हो लेकिन इसका प्रभाव हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम पर भी पड़ा है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण सोमवार को यूपी के अधिकतर जिलों में सुबह से देर शाम तक रुक-रुककर बारिश होती रही। दिन भर हुई बारिश से अधिकतम तापमान में छह से 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। इससे अचानक सर्दी बढ़ गई है। किसानों को लाभः विश्व बैंक के कृषि सलाहकार एवं कृषि विशेषज्ञ डा. विष्णु प्रताप सिंह की मानें तो जिन्होंने एक पखवाड़ा या इससे पहले रबी की बुआई कर दी है, उन्हें इस बारिश से खूब फायदा होगा। आज सुधार के आसार लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद प्रदेश के पश्चिमी एवं मध्य क्षेत्र में मौसम साफ हो जाएगा जबकि पूर्वी यूपी में रुक-रुककर बारिश की सम्भावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *