Fri. Oct 10th, 2025

ब्लॉक प्रमुख धनपतगंज से पैरवी करवाने से खफा बीईओ कुड़वार ने प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई। आरोप है कि अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बर्खास्त करने की धमकी दी। पुर इसके बाद शिक्षक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया और उनकी मौत हो गई। मौत से पहले उन्होंने डायरी सूर्य प्रकाश में लिखकर बीईओ द्विवेदी को मौत का जिम्मेदार बताया। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने दो सदस्यीय जांच कमिटी बना दी है। दरअसल, शनिवार को कुड़वार ब्लॉक के रवनिया पूरे चित्ता प्राथमिक विद्यालय का खंड शिक्षा अधिकारी कुड़वार मनोजीत राव ने निरीक्षण किया। इसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले। बीईओ ने कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। अगले दिन रविवार को सूर्य प्रकाश के कहने पर ब्लॉक प्रमुख धनपतगंज यशभद्र सिंह मोनू ने पैरवी के लिए बीईओ को फोन किया। पैरवी से नाराज खंड शिक्षा अधिकारी ने सूर्यप्रकाश को फोन पर डांटा दिया और विभागीय कार्रवाई के साथ ही बर्खास्त करने की धमकी दी। परिवारीजनों का आरोप है कि बीईओ ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। इसके बाद से ही वह काफी परेशान हो गए। अचानक उन्होंने विषाक्त पदार्थ खा लिया। परिवारवाले उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया। देर रात उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *