लखनऊ – केजीएमयू में नर्सिंग भर्ती परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार तक आने की उम्मीद है। करीब 55 हजार अभ्यर्थी रिजल्ट के इंतजार में हैं। केजीएमयू प्रशासन ने एक से दो दिन में परीक्षा परिणाम घोषित करने का दावा किया है। केजीएमयू में 26 नवम्बर को नर्सिग भतीं की परीक्षा हुई। 1200 पदों के लिए परीक्षा हुई थी, जिसमें करीब 55 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि एक से दो दिन में परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। फिर शैक्षिक दस्तावेज, अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच होगी। उसके बाद नसों को ज्वाइनिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।