बहराइच/रामगांव – बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विकास खंड तेजवापुर में प्राथमिक स्तर के 173 विद्यालयों में निपुण कक्षाएं चल रही हैं। 25 दिसंबर तक सभी विद्यालयों को निपुण बनाने का लक्ष्य है। इसमें तेजवापुर ब्लॉक 75 विद्यालयों को निपुण बनाकर पहली पायदान पर है। खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा व संदर्भदाता डॉ. नंद कुमार शुक्ल ने बताया कि तेजवापुर के समस्त शिक्षक निपुण विद्यालय व निपुण ब्लॉक बनाने की मुहिम में जुटे हैं। शेष 98 विद्यालयों को शीघ्र निपुणविद्यालय बनाकर जिले में कीर्तिमान बनाया जाएगा।