2024 की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित करने में यूपी बोर्ड सबसे आगे निकल गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने यह तो बता दिया है कि परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होगी लेकिन अब तक विषयवार विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं किया है। सीबीएसई की परीक्षाएं लगभग 55 दिन चलने की उम्मीद है। सीआईएससीई भी अब तक परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं कर सका है। इसके अलावा तमाम राज्यों के बोर्ड अब तक टाइम टेबल जारी नहीं कर सके हैं। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हरी झंडी मिलने के बाद हाईस्कूल-इंटरमीडिएट का परीक्षा कार्यक्रम जारी हुआ है। बोर्ड का बड़ा फैसला, आधे घंटे देर से सुबह की परीक्षा : बोर्ड ने 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए टाइमिंग में भी बड़ा बदलाव किया है। इस बार सुबह की पाली में आधे घंटे देरी से परीक्षा शुरू होगी। पूर्व के वर्षों में सुबह की परीक्षा आठ से 11:15 बजे की पाली में होती थी। इस बार सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे की पाली में परीक्षा होगी। वैसे तो बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र 12 किलोमीटर के दायरे में ही बनाए जाते हैं। बच्चों को समय रहते परीक्षा केंद्र तक पहुंचने का मौका देने के लिए बोर्ड ने सुबह आधे घंटे का और मार्जिन दिया है।