Fri. Oct 10th, 2025

लखनऊ- अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश सरकार स्कूली बच्चों के बीच भी श्रीराम के आदर्शों को उतारने का प्रयास करेगी। इसके तहत स्कूलों में रामायण से जुड़े प्रसंगों पर चित्रकला, लेखन, वेशभूषा व रामायण पाठ आदि प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिताएं प्रदेश के सभी बेसिक व माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में होगी। रामोत्सव के अंतर्गत प्रतियोगिताओं व मूर्तिकला-चित्रकला के जरिए युवाओं को प्रेरित किया जाएगा। प्रतियोगिताओं पर चार करोड़ और मूर्तिकला-चित्रकला पर ढाई करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा अयोध्या के विभिन्न घाटों व स्थलों पर रामायण से जुड़ी कलाकृतियों की स्थापना भी की जाएगी। कलाकृतियों के निर्माण का काम उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों से कराया जाएगा। संस्कृति विभाग की ओर से पूरे प्रदेश में अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े आयोजन किए जाएंगे। इसके लिए 100 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *