Mon. Jan 12th, 2026

लखनऊ – पिछले माह बर्खास्त किये गये तदर्थ शिक्षकों की फिर से बहाली के लिए विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति ने पहल की है। समित ने माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव को शिक्षकों पत्र भेजकर विनियमितिकरण के संबंध में बीते नौ नवम्बर को जारी शासनादेश को निरस्त करा कर तदर्थ शिक्षकों के हित में निर्णय लेने को कहा है।
विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति के समक्ष ऐसे प्रकरण जिसमें सामूहिक क्षति की आशंका रहती है या व्यक्त की जाती है या समाज में सद्भाव बिगड़ने आदि की आशंक़ा रहती है तो समिति प्रकरण को संज्ञान लेकर उसमें कार्रवाई करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *