लखनऊ – आईएएस अधिकारी कंचन वर्मा ने शुक्रवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा का कार्यभार संभाल लिया। बेसिक शिक्षा निदेशालय में उन्होंने विजय किरन आनंद ने चार्ज लिया। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ की परिचय बैठक की। नई महानिदेशक ने अधिकारियों को टीम वर्क से काम करने को कहा। बैठक में निवर्तमान महानिदेशक विजय किरन आनंद ने उन्हें विभाग में चल रही प्रमुख योजनाओं व कार्यों की जानकारी दी। वहीं अधिकारियों ने एक-एक कर अपने से जुड़े कामों की जानकारी दी। इस अवसर पर कंचन वर्मा ने कहा कि यहां पर पहले से काफी बेहतर काम हो रहा है। योजनाओं की गति अच्छी है। सभी लोग मिलकर टीम वर्क से काम करेंगे और हर लक्ष्य को पूरा करेंगे।