राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में हुए छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसता जा रहा है। जल्द ही लखनऊ के ही एक अन्य संस्थान के विरुद्ध भी इंडी बड़ी कार्रवाई कर सकता है। संस्थान के संचालक के विरुद्ध कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है। छात्रवृत्ति घोटाले में इंडी तक कुल 10.21 करोड़ रुपये मूल्य की चल- अचल संपत्तियां अस्थाई तौर पर जब्त कर चुका है। साथ ही एक अभियोजन शिकायत और एक पूरक अभियोजन शिकायत भी विशेष पीएमएलए अदालत में दाखिल हो चुकी है। पांच आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। इंडी ने लखनऊ के जीविका इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी का संचालन करने वाले अंबेडकर फाउंडेशन और उसके प्रबंधक राम गोपाल के स्वामित्य की 4.12 करोड़ की संपत्तियां अस्थाई तौर पर जब्त की थी।