Sat. Oct 11th, 2025

कुंडा – महेशगंज थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय मनीराम गिस्था में शुक्रवार की सुबह विद्यालय की शिक्षिका कंचन तिवारी छात्र- छात्राओं के साथ प्रार्थना कराने जा रही थी। तभी पड़ोसी गांव रुमतीपुर की एक महिला अपने बच्चे के साथ विद्यालय पहुंची और एक बच्चे को पकड़कर बेरहमी से पीटने लगी। शिक्षिका कंचन ने महिला से बच्चे को पीटने का कारण पूंछा तो महिला शिक्षिका पर भी आक्रामक हो गई। शिक्षिका का बाल पकड़कर पीटने लगी। बच्चों का शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो बीच- बचाव कर मामला शांत कराया गया। महिला ने शिक्षिका को जान से मारने की धमकी दी। शिक्षिका ने मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों को देने के साथ ही पुलिस को भबी नामजद तहरीर दी है। एसओ श्रवण कुमार सिंह ने कहा, तहरीर मिली है, जांच की जा रही है जो होगा कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *