Sat. Oct 11th, 2025

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) के तहत पीएचडी में प्रवेश होता है। यह दो लेवल में आयोजित होगा। लेवल-1 में लिखित परीक्षा होगी। यह परीक्षा 30 दिसंबर को प्रयागराज के नौ केंद्रों पर प्रस्तावित है। क्रेट लेवल-1 में लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसमें मिलने वाले अंकों को 35 अंकों के पूर्णांक में लेवल-2 के लिए परिवर्तित किया जाता है। इसमें 35 अंक लिखित परीक्षा यानी लेवल वन में, 15 अंक इंटरव्यू यानी लेवल-2 में और अधिकतम 25 अंक पिछले शैक्षिक परिणामों के आधार पर प्रदान किए जाएंगे। इससें क्रेट अभ्यर्थी को 20, नेट को 23 और जेआरएफ को अधिकतम 25 अंक प्रदान किया जाएंगे क्योंकि नेट को तीन और जेआरएफ को पांच अंक अतिरिक्त प्रदान किए जाएंगे। क्रेट 2023 में इस बार 51 विषयों के 1170 सीटों के लिए हो रही है। इनमें 733 सीटें विश्वविद्यालय में और 437 सीटें कालेजों में हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए 7990 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इविवि एवं संघटक महाविद्यालयों के स्थायी प्राध्यापकों, सैन्य अधिकारियों एवं अंतरराष्ट्रीय छात्रों को क्रेट लेवल- 1 की परीक्षा से छूट प्राप्त है, पर उनके लिए क्रेट लेवल-2 की परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *