प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को आयुष कॉलेजों में प्रवेश को लेकर हुए घोटाले में मनी लांड्रिग एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई थी। एसटीएफ ने आयुर्वेद निदेशक एसएन सिंह समेत 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ईडी इस मामले में जल्द नोटिस जारी कर अभियुक्तों से पूछताछ करेगी।
संपत्ति का ब्योरा भी जुटाएगी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) बीते मई से इस मामले की जानकारी एकत्र कर रहा था। मामले का खुलासा होने पर आयुर्वेद निदेशक एसएन सिंह ने लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में इसकी जांच एसटीएफ को सौंप दी गई थी। जांच के बाद एसटीएफ ने आयुर्वेद निदेशक एसएन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी जल्द हो इस मामले में शामिल आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा भी जुटाएगी। एसएन सिंह की मामले में हालांकि बाद में में जमान गई थी।