प्रतापगढ़ – शासन से अनुदान मिलने के बाद भी तदर्थ शिक्षकों को बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने पर नाराज शिक्षक मंगलवार को धरना-प्रदर्शन के लिए पहुंचे, लेकिन इसकी जानकारी डीआईओएस को होते ही तदर्थ शिक्षकों के बीच पहुंचकर उन्होंने बिल आते ही बकाया वेतन के भुगतान का आश्वासन दिया। इसके बाद शिक्षकों ने प्रदर्शन स्थगित कर दिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रभात त्रिपाठी के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह दो दर्जन तदर्थ शिक्षक डीआईओएस कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन को पहुंचे थे। इसकी जानकारी होते ही डीआईओएस ने उनके बीच
पहुंचकर उन्हें भुगतान का भरोसा दिलाकर प्रदर्शन स्थगित करा दिया। तदर्थ शिक्षकों का आरोप है कि लेखाधिकारी और डीआईओएस की मनमानी की वजह से बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा। शिक्षकों का आरोप है कि अनुदान जारी होने के बाद भी बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है। अधिकारी इसमें रुकावट बन रहे हैं। लेखाधिकारी की ओर से प्रतिदिन एक नया पत्र जारी करने पर नाराजगी जताते हुए कहा, तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त होने के बाद नियुक्तियों की जांच कराने का पत्र जारी करके अपनी घटिया मानसिकता को उजागर किया है। हालांकि डीआईओएस ने ऐसे 33 स्कूलों की सूची प्रस्तुत की है जिन्होंने अब तक तदर्थ शिक्षकों का बिल नहीं प्रस्तुत किया है।