Fri. Oct 10th, 2025

प्रयागराज – इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 342 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए मंगलवार को विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया गया। ऑनलाइन आवेदन भी शुरू कर दिया गया है। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 42 विषयों में 147 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 39 विषयों में 130 और प्रोफेसर के 33 विषयों में 65 पदों को शामिल किया गया है। इस भर्ती में एससी-एसटी और ओबीसी के 82 बैकलॉग पदों को शामिल किया गया है। ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि दो जनवरी तय की गई है। सबसे अधिक 28 पद वाणिज्य विभाग में हैं। इसमें तीन प्रोफेसर, आठ एसोसिएट प्रोफेसर और 17 असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में वर्ष 2021 में निकली शिक्षक भर्ती के तहत अब तक तकरीबन 320 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है। नए विज्ञापन के तहत खाली पदों और नए सृजित पदों पर यह भर्ती शुरू की गई है। इसमें अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये, एससी-एसटी के लिए 1000 रुपये और दिव्यांग श्रेणी के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क तय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *