Fri. Oct 10th, 2025

औरैया – बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अलग-अलग स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कंपोजिट विद्यालय असेवटा में प्रधानाध्यापक समेत छह शिक्षक अनुपस्थित मिले। इस पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया, साथ ही अन्य शिक्षकों स्पष्टीकरण मांगा। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय असेवा व कैथौली के भी प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक गायब मिले। इन अनुपस्थित प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बुधवार को बीएसए अनिल कुमार सुबह 10 बजे कंपोजिट विद्यालय असेवटा पहुंचे। जहां उन्हें प्रधानाध्यापक अमरीश कुमार, सहायक अध्यापक प्रतीक्षा देवी, दिनेश चंद्र, अरुण कुमार, विशाल सिंह व शिक्षामित्र मधू कुमारी अनुपस्थित मिले। विद्यालय में सिर्फ सहायक अध्यापक संदीप कुमार व शिक्षामित्र सुरेंद्र नारायण उपस्थित मिले। मौके पर पहुंचे ग्रामीण सचिन यादव व रामप्रकाश ने बीएसए को बताया कि शिक्षकों की मनमर्जी से शिक्षा का स्तर गिरा रहे। इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई सही से नहीं होने व मिड्डे मील समय से न मिलने के आरोप लगाए। करीब पांच माह पहले भी बीएसए के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक समेत कुछ शिक्षक अनुपस्थित मिले थे। इसपर उस समय उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया था। इस दौरान स्कूल में 100 से पंजीकृत थे, जिसमें 10 बजे तक एक भी बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा था। इसके बाद बीएसए प्राथमिक विद्यालय असेवा पहुंचे। जहां उन्हें प्रधानाध्यापक निर्मल द्विवेदी अनुपस्थित मिले। जबकि सहायक अध्यापक सतीश कुमार बच्चों को पढ़ाते मिले। यहां भी बच्चों की संख्या कम मिली। प्राथमिक विद्यालय कैथौली में प्रधानाध्यापक आकांक्षा व बेसिक शिक्षाधिकारी को शिक्षामित्र ज्योति देवी अनुपस्थित मिले। सिर्फ शिक्षामित्र वेदप्रकाश बच्चों को पढ़ाते मिले। जबकि सहायक अध्यापक सुजीत सिंह बीएसए के पहुंचने के बाद स्कूल पहुंचे। बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक अमरीश कुमार के कमरे में एक बीमारी से जुड़ा प्रार्थना पत्र मिला है। जबकि बीमारी से संबंधित छुट्टी आनलाइन लेने का प्रावधान है ।अध्यापक नवंबर माह से गायब हैं, इसके पहले भी वह कई दिनों तक अनुपस्थित रहने के बाद एक दिन स्कूल जाकर हाजरी भरने में मामला संज्ञान में आया है। प्रधानाध्यापक को निलंबित कर जांच शुरू की गई है। जबकि अनुपस्थित मिले अन्य प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। अनुकूल जबाव न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *