Fri. Oct 10th, 2025

अतरौली थाना क्षेत्र में प्राथमिक स्कूल अतरौली के तीन बच्चों को केयरटेकर के पति ने सामुदायिक शौचालय में बंद कर ताला लगा दिया और चलता बना। तीन घंटे तक बच्चे रोते और चिल्लाते रहे। चीखें सुनकर मौके पर पहुंचे गांव के कुछ लोगों ने केयरटेकर को ढूंढ़ा और ताला खुलवाकर तीनों बच्चों को बाहर निकलवाया। घटना का वीडियो देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
प्राइमरी स्कूल के पास में सामुदायिक शौचालय बना है। इसमें गोविंद की पत्नी केयर टेकर है। शुक्रवार सुबह आठ बजे अतरौली प्राथमिक विद्यालय के बच्चे अंश, सौरभ और सैफ स्कूल खुलने से पहले शौच के लिए शौचालय पहुंचे तो केयर टेकर के पति गोविंद ने तीनों बच्चों को शौचालय में बंद करके ताला लगा दिया और कहीं चला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *