उत्तर प्रदेश की जूनियर महिला जज के जिला न्यायाधीश पर यौन उत्पीड़न के आरोप और सम्मानजनक ढंग से जीवन खत्म करने की अनुमति मांगे जाने के मामले में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। महिला जज का खत वायरल होने के बाद सीजेआई ने इस संज्ञान लिया है। सूत्रों के अनुसार, जस्टिस चंद्रचूड़ ने बृहस्पतिवार देर रात सुप्रीम कोर्ट के महासचिव अतुल एम कुरहेकर को इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन से रिपोर्ट मांगने को कहा। कुरहेकर ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखकर महिला जज की सारी शिकायतों की जानकारी मांगी है। साथ ही, आंतरिक शिकायत समिति की कार्रवाई के बारे में भी पूछा है। सूत्रों का कहना है, हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने भी सार्वजनिक पत्र का संज्ञान लिया है।