Sat. Mar 15th, 2025

उत्तर प्रदेश की जूनियर महिला जज के जिला न्यायाधीश पर यौन उत्पीड़न के आरोप और सम्मानजनक ढंग से जीवन खत्म करने की अनुमति मांगे जाने के मामले में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। महिला जज का खत वायरल होने के बाद सीजेआई ने इस संज्ञान लिया है। सूत्रों के अनुसार, जस्टिस चंद्रचूड़ ने बृहस्पतिवार देर रात सुप्रीम कोर्ट के महासचिव अतुल एम कुरहेकर को इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन से रिपोर्ट मांगने को कहा। कुरहेकर ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखकर महिला जज की सारी शिकायतों की जानकारी मांगी है। साथ ही, आंतरिक शिकायत समिति की कार्रवाई के बारे में भी पूछा है। सूत्रों का कहना है, हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने भी सार्वजनिक पत्र का संज्ञान लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *