लखनऊ – 69000 शिक्षक भर्ती में एक नंबर से नियुक्ति से वंचित छात्र ईको गार्डन में 132 दिन से धरना दे रहे हैं। ये सब ठंड बढ़ने के बाद भी कोर्ट के आदेश के अनुसार एक नंवर जोड़कर परिणाम जारी कराने के लिए डटे हुए हैं। रविवार को लखनऊ की संध्या मिश्रा को ठंड के साथ तेज बुखार हो गया। साथी उसे उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के धरने पर बैठी महिला अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ी बाद उसे घर भेज दिया गया। धरने में शामिल दुर्गेश शुक्ला, सूरज वर्मा, रॉकी सिंह, अल्का सिंह ने बताया कि विभाग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। हमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ही न्याय उम्मीद है। वह इस मामले में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश जारी करें। उन्होंने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।