Mon. Dec 23rd, 2024

सीडीओ एसबी सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन स्थित प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। यहां पर 42 बच्चों पर तैनात एकमात्र शिक्षक भी छुट्टी पर मिले। हालांकि बगैर शिक्षक के भी बच्चे कक्षाओं में पढ़ते मिले। सीडीओ ने बच्चों से विभिन्न विषयों के सवाल पूछे जिनके सही जवाब मिले। स्कूल में गंदगी और शौचालय बदहाल मिलने पर बीएसए रणवीर सिंह को सुधार के निर्देश दिए। स्कूल की रसोइया मिड-डे-मील की व्यवस्था कर रही थी। रसोइया के पास सामान रखने के लिए अलमारी नहीं थी। इसलिए उसने एक ड्रम में सामान रखा था। यह देख सीडीओ ने बीएसए से अलमारी का प्रबंध करने के निर्देश दिए। स्कूल में एक शौचालय की स्थिति खराब होने के साथ गंदगी भी थी। इसे देखकर सीडीओ ने बीएसए को कायाकल्प के माध्यम से निर्माण कराने के निर्देश दिए। स्कूल में 45 बच्चों में से 22 बच्चे उपस्थित मिले जब सीडीओ ने बीएसए शिक्षक के बारे में पूछा तो बताया गया कि इस स्कूल में एक ही शिक्षक तैनात है। वह किसी जरूरी काम से छुट्टी पर हैं। एक शिक्षामित्र था जिसका किसी विवाद को लेकर कुछ दिन पहले तबादला कर दिया गया था। सीडीओ ने शिक्षामित्र को तैनात करने के लिए कहा। सीडीओ एसबी सिंह ने बताया कि एक शिक्षक होने के बाद भी बच्चों ने संतोषजनक जवाब दिए। अगर इनका सही से मार्गदर्शन किया जाए तो अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *